वीरपुर पुलिस ने दो जगहों पर की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब के साथ दो वाहन जब्त
भारी मात्रा में शराब के साथ दो वाहन जब्त
पुलिस को देख तस्कर हुए फरार, परमानंदपुर व काली मंदिर के समीप से हुई बरामदगी
वीरपुर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर विदेशी और नेपाली देशी शराब की खेप बरामद की है. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी और एक बाइक भी जब्त की है.थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर पहली कार्रवाई नगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 स्थित काली मंदिर के समीप की गई. यहाँ से एक लावारिस स्कूटी बरामद हुई, जिसकी जांच करने पर 375 मिली की छह बोतल विदेशी शराब मिली.
परमानंदपुर में 420 बोतल शराब बरामद
दूसरी बड़ी कार्रवाई परमानंदपुर पंचायत के जीरवा वार्ड संख्या 02 स्थित यादव टोला में की गई. यहाँ पुलिस ने छापेमारी कर 420 बोतल (कुल 126 लीटर) नेपाली देशी ”दिलवाले” ब्रांड की शराब जब्त की. इस दौरान तस्करों द्वारा छोड़ी गई एक बाइक भी पुलिस के हत्थे चढ़ी.
फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही मामलों में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जब्त वाहनों के नंबर और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तस्करों की पहचान की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
