लूटकांड का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 27, 2025 6:58 PM

सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के अंदौली चौक के समीप लगभग 12 दिन पूर्व हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में अंदौली निवासी राहुल कुमार व आशीष कुमार के साथ सहरसा जिलाध्यक्ष के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी बंटी सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया की 14 अगस्त को आरबीएल सर्विस लिमिटेड में कार्यरत त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बेलहा गांव निवासी इंद्रजीत कुमार वसूली कर लौट रहे थे. इसी दौरान अंदौली चौक के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे 45 हजार 440 रुपये नकद, एक टैबलेट और मोबाइल फोन लूट लिया था. पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद सदर थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है