1.5 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
सड़क की चौड़ाई 12 फीट चार इंच रखी गई है
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 शिवनगर वितरणी से भगवानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 शिवनगर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया. जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा ने नारियल फोड़कर शिलान्यास व शुभारंभ किया. जानकारी के अनुसार लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य मात्र चार दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण एजेंसी अगले सात वर्षों तक सड़क का रख-रखाव करेगी. साथ ही, पांच साल बाद 25 मिमी मोटाई का दुबारा कालीकरण भी किया जाएगा. सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि इसके बन जाने से न केवल जाम की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि बेहतर आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. सड़क की चौड़ाई 12 फीट चार इंच रखी गई है. ग्रामीण कार्य विभाग ने इस बार सड़क की मोटाई पर विशेष ध्यान दिया है ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रह सके. जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा ने बताया कि सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों की देखरेख में कराया जाएगा. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. बताया गया कि इन दिनों एमआर योजना के तहत क्षेत्र में 24 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिनमें अधिकांश सड़कें बनकर तैयार हो चुकी हैं, जबकि शेष कार्य युद्धस्तर पर जारी है. शुभारंभ अवसर पर सुशील मेहता, शालीग्राम यादव, पुलकित यादव, विद्यानंद पासवान, नंदलाल शर्मा, एजेंसी के सुपरवाइजर अमरजीत सिंह, सुनील यादव, संजय मंडल, नित्यानंद पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
