मरौना प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा, बीएलओ को समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश
जांच के दौरान कई प्रपत्रों में त्रुटियां पाई गई हैं
सुपौल. सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरौना प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने सभी बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और कई अहम दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा सबमिट किए गए प्रपत्रों की जांच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर पर की जा रही है और तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगिन में निष्पादन हेतु भेजा जा रहा है. जांच के दौरान कई प्रपत्रों में त्रुटियां पाई गई हैं. इस पर सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि जहां कहीं भी त्रुटि मिले, उसे तुरंत संशोधित कर पुनः सबमिट करें. इंद्रवीर कुमार ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के एन्यूमरेशन फार्म या आवश्यक दस्तावेज लंबित हैं, उन्हें तत्काल प्राप्त कर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही यह भी कहा गया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से जुड़े आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल रहे हैं. ऐसे मामलों में बीएलओ को फील्ड वेरिफिकेशन कर त्वरित प्रतिवेदन समर्पित करना होगा ताकि समय पर निष्पादन सुनिश्चित हो सके. बैठक में यह भी स्वीकार किया गया कि अधिकांश बीएलओ ने समय पर अच्छा कार्य किया है और पुनरीक्षण अभियान को गति देने में सक्रिय भूमिका निभाई है, किंतु कुछ कमियां अब भी बरकरार हैं जिन्हें तुरंत दूर करने की आवश्यकता है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मरौना ने सभी बीएलओ को कैंप मोड में कार्य करने का निर्देश दिया, जिससे निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूरे हो सकें. इस अवसर पर बीडीओ मरौना रचना भारतीय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध, पारदर्शी और त्रुटिहीन ढंग से संपन्न कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
