सुपौल में दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा बैठक

बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी उपस्थित रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | September 28, 2025 6:05 PM

सुपौल. दुर्गा पूजा के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह सजग है और आमजन से भी शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है