16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महाअभियान, घर-घर पहुंचेगी टीम

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पंचायतवार टीम का गठन कर जमाबंदी पंजी का प्रिंट और आवश्यक प्रपत्र घर-घर वितरित किए जाएंगे

By RAJEEV KUMAR JHA | August 13, 2025 6:59 PM

पिपरा. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक संचालित होने वाले राजस्व महाअभियान को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें अंचल अधिकारी उमा कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की उपस्थिति में राजस्व कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पंचायतवार टीम का गठन कर जमाबंदी पंजी का प्रिंट और आवश्यक प्रपत्र घर-घर वितरित किए जाएंगे. टीम जमीन मालिकों से जमाबंदी सुधार, दाखिल-खारिज, बंटवारा, परिमार्जन और अन्य त्रुटियों से संबंधित आवेदन प्राप्त करेगी. सीओ उमा कुमारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और 15 अगस्त को अपने-अपने पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है