दुबई में संदिग्ध हालात में रतनपुर निवासी की मौत, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

पुत्री की शादी इसी वर्ष फरवरी में हुई थी.

By RAJEEV KUMAR JHA | September 29, 2025 7:19 PM

रतनपुर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बायसी चकला वार्ड संख्या 15 निवासी मो इसराइल की दुबई के अबुधाबी क्षेत्र स्थित अल मफराक चीना कैम्प, अलराहा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना शनिवार की रात घटी, जबकि रविवार सुबह उनके परिजनों को रिश्तेदारों के माध्यम से इसकी जानकारी मिली. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है. पुत्री की शादी इसी वर्ष फरवरी में हुई थी. जानकारी के अनुसार, मो इसराइल पिछले चार वर्षों से दुबई में रहकर मजदूरी करते थे. फरवरी में वह पुत्री की शादी के लिए घर आए थे और अप्रैल में पुनः दुबई लौट गए थे. रविवार को मिली सूचना में कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. परिजनों का कहना है कि मृतक की तस्वीर देखने के बाद मामला आत्महत्या प्रतीत नहीं होता, बल्कि यह हत्या हो सकती है. परिजनों ने सुपौल जिला प्रशासन और भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है