पानी के दवाब से रानीपट्टी वितरणी नहर का पूर्वी तटबंध टूटा

प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर में अवस्थित रानीपट्टी वितरणी नहर का पूर्वी तटबंध शनिवार की देर रात पानी के दबाव में टूट गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 5, 2025 6:17 PM

200 एकड़ खेत में लगी धान की फसल जलमग्न

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के उधमपुर में अवस्थित रानीपट्टी वितरणी नहर का पूर्वी तटबंध शनिवार की देर रात पानी के दबाव में टूट गया. नहर टूटने के कारण तकरीबन 150 से 200 एकड़ खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह डूब गयी है. फसल की बर्बादी देख प्रभावित किसान चिंतित हैं. सरकार से मुआवजा मिलने की आस लगाये बैठे हैं. नहर पर बने सड़क टूट जाने से आवागमन भी बाधित हो गया है.

बताया जाता है कि शनिवार की शाम से हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी के दबाव में नहर टूटा है. आसपास बसावट वाले इलाके में भी पानी फैलने से बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. गड्ढे में गोराई किया हुआ कई किसान के जूट का फसल भी बहाव की चपेट में आकर तितर-बितर हो गया. देर रात सूचना मिलने पर डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नहर का पानी बंद करवाया. अन्यथा फसल की बर्बादी का दायरा कई गुणा ज्यादा हो सकता था. रविवार की सुबह स्थानीय मुखिया महानंद यादव, सरपंच शशि कुमार यादव, जगदीश दास, ब्रह्मदेव यादव सहित कई किसान व ग्रामीण टूटान स्थल पर पहुंचे और फसल की बर्बादी को देख हतप्रभ हो गये. मुखिया श्री यादव ने बताया कि करीब पांच घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद पानी के दबाव में नहर पूर्वी तटबंध टूट गया. इसकी जानकारी देर रात ही प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों को दी गयी. फिर जिला पदाधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया. डीएम ने तत्काल ही सिंचाई प्रमंडल वीरपुर को इसकी सूचना दी. नहर के पानी को बंद किया गया. बताया कि टूटान स्थल से निकले पानी ने आसपास के करीब 150 एकड़ में लगी धान की फसल डूबकर बर्बाद हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग नहर की साफ-सफाई व रखरखाव में भारी लापरवाही बरतती है. इसके कारण नहर टूटने की कई घटनायें हो चुकी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नहर की सतत निगरानी और साफ-सफाई करवाने की मांग की है.

सिंचाई विभाग ने देर रात ही नहर में पानी बंद कर दिया था. अभियंता रविवार सुबह नहर मरम्मति के लिए पहुंच गये. फसल क्षति का आकलन कृषि विभाग कर रहा है. प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर क्षतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.

राकेश कुमार, सीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है