राघोपुर की शिक्षिका नेहा शिक्षक दिवस पर होंगी राजकीय सम्मान से सम्मानित
प्रखंड क्षेत्र में इस खबर से शिक्षकों और स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है
राघोपुर. हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय, गनपतगंज की शिक्षिका नेहा कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र में उन्हें आगामी 05 सितंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित समारोह में सम्मान ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया है. प्रखंड क्षेत्र में इस खबर से शिक्षकों और स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है. नेहा कुमारी लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रही हैं. उनके इसी योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है. सम्मान की घोषणा पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नेहा कुमारी ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है. मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि नैतिक और व्यक्तित्व के विकास में भी मजबूत बना सकूं. यह उपलब्धि मेरे छात्रों, सहकर्मियों और परिवार के सहयोग का परिणाम है. स्थानीय वरिष्ठ शिक्षकों ने भी बधाई देते हुए कहा कि नेहा कुमारी का यह सम्मान पूरे प्रखंड के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि नेहा कुमारी का समर्पण और लगन शिक्षा जगत में एक नई मिसाल कायम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
