14 से चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान

बैठक में 14 से 18 दिसंबर चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | December 2, 2025 6:53 PM

वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल सभागार में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन चौधरी ने की. बैठक में 14 से 18 दिसंबर चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान पर चर्चा की गई. इस दौरान नियमित टीकाकरण पर भी चर्चा की गई. कहा गया कि गर्भवती महिलाओं के पेट में पल रहे शिशु की देखभाल और उन्हें समय से टीकाकरण देना है. इसके साथ शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीकाकरण को लेकर आवश्यक चर्चा की गई. प्रखंड सामुदायिक उतप्रेरक रामविलास पंडित ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. इसके साथ नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए भी बताया गया है. 12 दिसंबर तक चलने वाले पुरुष पखवारा की जानकारी भी दी गई है. बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक रंजन, यूनिसेफ की प्रखंड समन्वयक शिवानी देव, गावी के प्रखंड समन्वयक विपीन कुमार, बीएम एंड ईए रवि कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है