जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा समिति पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर्स तैनात करे
सुपौल. सदर अनुमंडल में जन्माष्टमी पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने विभिन्न पूजा स्थलों का निरीक्षण किया और आयोजक समितियों से बातचीत की. निरीक्षण के दौरान कर्णपुर, भेलाही, करिहो समेत कई स्थानों पर अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में डीजे नहीं बजाया जाएगा. साथ ही, सभी पंडालों में भीड़ की निगरानी के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया. अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा समिति पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर्स तैनात करे, पार्किंग स्थल कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूरी पर बनाए, और सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी के लिए अलग कर्मियों को नियुक्त करे. महिलाओं की अधिक संख्या को देखते हुए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया. पूजा समितियों ने भरोसा दिलाया कि पूर्व की भांति इस बार भी पर्व को भक्तिपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा व किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
