त्रिवेणीगंज में दस दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारी पूरी, भव्य कलश यात्रा आज

आयोजन समिति ने मंदिर और पंडाल को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 26, 2025 6:40 PM

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में दस दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजन समिति ने मंदिर और पंडाल को रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया है. वहीं, स्वच्छता और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था भी की गई है. नगर परिषद ने पंडालों के आसपास साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाली है. बप्पा पूजा सेवा समिति के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 07 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 351 कन्याएं शामिल होंगी. इसके बाद सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होगा. कथा का वाचन उत्तर प्रदेश के वृंदावन से आईं राधा किशोरी जी करेंगी, जो प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक चलेगी. शाम 08 बजे से महाआरती का आयोजन होगा. पूजा समिति ने बताया कि प्रतिदिन बप्पा को शुद्ध घी के 1100 लड्डुओं से भोग लगाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था रहेगी. पूजा को सफल बनाने में रामोतार साह, चंदन गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, मोहित झा, शुभम चोखानी, जयप्रकाश पोद्दार, रीना दास, आशा देवी, मिठू गुप्ता, पवन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, अमित साह, मंदा गुप्ता, गोलू केजरीवाल, उमेश सोनी, अरविंद कुमार, मुकेश सिंह सहित कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है