बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलीथिन शीट वितरित

बाढ़ से प्रभावित लोग नेशनल हाइवे किनारे और पूर्वी तटबंध किनारे तंबू टांगकर रह रहे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | October 7, 2025 7:10 PM

सरायगढ़. भपटियाही पंचायत के वार्ड 8 गढ़िया में मंगलवार को सीओ धीरज कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण किया. बाढ़ से प्रभावित लोग नेशनल हाइवे किनारे और पूर्वी तटबंध किनारे तंबू टांगकर रह रहे हैं. मालूम हो कि कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से दोनों तटबंधों के बीच बसे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. नदी में बाढ़ आने से ढ़ोली, बनैनियां, लौकहा, भपटियाही, सरायगढ़ आदि गांवों के बाढ़ प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेकर रह रहे हैं. वहीं आपदा प्रबंधन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आठ स्थानों पर सामुदायिक रसोई शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशासन द्वारा राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, पुतुल आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है