पीएचईडी मंत्री ने लगाया जनता दरबार, समस्याओं का त्वरित निष्पादन का निर्देश

जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और मांगें लेकर पहुंचे

By RAJEEV KUMAR JHA | September 27, 2025 6:33 PM

वीरपुर. बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू शुक्रवार शाम क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में वीरपुर पहुंचे. शनिवार सुबह उन्होंने कोशी निरीक्षण भवन में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और मांगें लेकर पहुंचे. मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आम जनता की समस्याओं का निपटारा शीघ्र और पारदर्शी तरीके से हो. मंत्री बबलू ने कहा कि जब हम 2005 में पहली बार छातापुर से चुनाव लड़ने आए थे तो वहां के लोगों ने हमसे कहा था कि खेती-बारी और व्यापार तो है, लेकिन रातभर जागकर संपत्ति की रखवाली करनी पड़ती है. उस समय हमने वादा किया था कि अगर सेवा का मौका मिलेगा तो हर हाल में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वे उस वादे पर खरे उतरे और पिछले 20 वर्षों से छातापुर में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सबसे बड़ी पहचान बन गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है