विस चुनाव में 20 वर्षो की उपेक्षा का हिसाब लेगी जनता : संजीव मिश्रा
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया
छातापुर. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने रामपुर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए गांव व टोले मुहल्लों तक पहुंचकर एक एक घर से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अब छातापुर में नेतृत्व परिवर्तन अवश्यंभावी है. इसबार के चुनाव में विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बीते 20 वर्षों की उपेक्षा का हिसाब लेने का मन बना लिया है. क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान की नगण्य स्थिति है और आजादी के 78 साल बाद भी एक भी डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं हो पाई है. सरकारी अस्पतालों में अभी भी पर्याप्त चिकित्सक का अभाव बना हुआ है. शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी आमलोगों को तरसना पड़ रहा है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पार्टी समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब, दलित, पिछड़े, मजलूम, छात्र और बेरोजगार युवाओं की आवाज है. पार्टी के संस्थापक सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के नेतृत्व में वीआईपी कार्यकर्ता लगातार सरकार की विफल नीतियों और भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ संघर्ष करते लोगों को इससे अवगत करा रहे हैं. मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार मुखिया, मोनू मिश्रा, राजकुमार मुखिया, हरी मिश्रा, विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, विनय मंडल, सदानंद मंडल, सूरज कुमार, इंदल मंडल, रमेश कुमार मंडल, राहुल कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
