सीएचसी में महिला डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान, जनप्रतिनिधियों ने की पदस्थापन की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में महिला चिकित्सक नहीं होने से क्षेत्र की महिलाओं, विशेषकर गर्भवती मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सरायगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में महिला चिकित्सक नहीं होने से क्षेत्र की महिलाओं, विशेषकर गर्भवती मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि महिला डॉक्टर के अभाव में प्रसव और स्त्री रोग संबंधी मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल पाता और कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोगों की जीवनरेखा है, लेकिन वर्षों से यहां महिला डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गयी है. इसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण परिवारों और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों पर पड़ता है. इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद की है. सरायगढ़ पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी, लोकहा पंचायत की मुखिया महारानी देवी, ढोली पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी, झिलाडुमरी पंचायत की मुखिया फूल कुमारी देवी, मुरली पंचायत की मुखिया हरिहर देवी और लालगंज पंचायत की मुखिया प्रभा यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से सांसद, विधायक और सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने मांग की है कि सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में अविलंब महिला चिकित्सक की पदस्थापना की जाए ताकि यहां की महिलाओं को सुविधा मिल सके. ग्रामीणों का कहना है कि महिला डॉक्टर नहीं होने से कई बार मरीज अपनी समस्याओं को पुरुष चिकित्सकों से साझा करने में संकोच करती हैं. नतीजतन, छोटी-छोटी समस्याएं भी गंभीर रूप ले लेती हैं. वहीं गर्भवती महिलाओं को उचित जांच और परामर्श समय पर नहीं मिलने के कारण जोखिम की स्थिति बढ़ जाती है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं लगातार उपेक्षा झेल रही हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही में जल्द से जल्द महिला डॉक्टर की नियुक्ति कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
