पप्पू बने कांग्रेस के सहकारिता विभाग के जिलाध्यक्ष
उनके मनोनयन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ काफी संख्या में पैक्स अध्यक्षों ने एक दूसरे के साथ खुशी का इजहार किया
सुपौल. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम के अनुमति के बाद प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजनन्दन कुमार ने पत्र निर्गत करते हुए सुपौल जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग के जिला अध्यक्ष के पद पर पप्पू वर्मा को मनोनयन किया है. उनके मनोनयन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ काफी संख्या में पैक्स अध्यक्षों ने एक दूसरे के साथ खुशी का इजहार किया. मनोनयन के बाद पप्पू वर्मा ने अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने जो भी मुझे जिम्मेदारी दिया है मैं उसे बखूबी ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा और जिला के जितने भी सहकारिता विभाग में आम जनों की समस्या होगी उसके समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा. जल्द ही जिला के सभी प्रखंडों में कमेटी तैयार करके प्रदेश नेतृत्व को सौंपा जाएगा. मनोनयन के बाद पप्पू वर्मा शिष्टाचार मुलाकात हेतु कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी के आवासीय कार्यालय पहुंचे जहां रहमानी समेत जिला कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता ने उनको फूल माला से उनका स्वागत किया. स्वागत अभिनंदन में ओबीसी जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, मीडिया प्रभारी सोनू आजाद, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सरफराज, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, अबुल कैश, मो आलमगीर, संजय सिंह, मनोज झा, शशि यादव, कमलेश्वर वर्मा, प्रणव झा, अमरेंद्र कुमार, संजीत कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
