पंचायत समिति की बैठक, विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तरुण कुमार राम ने की
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख तरुण कुमार राम ने की, जबकि बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा एवं सीओ हेमंत कुमार अंकुर सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में प्रखंड स्तरीय विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. आवास योजना के कोऑर्डिनेटर विकास कुमार ने बताया कि आवास योजनाओं के लिए अब भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार ने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी, जबकि एमओ विनय कुमार ने बताया कि 18 अगस्त तक पीडीएस निविदा के लिए आवेदन किए जा सकते हैं और अगस्त माह तक का खाद्यान वितरण जारी है. मनरेगा पीओ राजेश रमण ने कहा कि वर्तमान में मिट्टी का कार्य बंद है और पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. कार्यस्थलों पर पुरुष-महिला अनुपात 3:1 रखने का निर्देश दिया गया है और प्रत्येक दिन योजनाओं के 100 फोटो डीएम को भेजे जाएंगे. आईसीडीएस विभाग से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें कम उम्र दर्ज होने से लाभ से वंचित रह रही महिलाओं का मुद्दा उठाया गया. पीएचईडी के जेई शंकर कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा 104 योजनाएं संचालित हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध है, लेकिन कई लोग अब भी योजना से वंचित हैं, जिन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है. सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने आपदा प्रबंधन और राजस्व से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगलगी में झोपड़ी क्षति पर 12 हजार रुपये, पशु मृत्यु पर 25 हजार रुपये और सर्पदंश या डूबने से मृत्यु पर चार लाख रुपये का अनुदान मिलता है, लेकिन इसके लिए पोस्टमार्टम अनिवार्य है. बैठक में कोसी तटबंध क्षेत्र में लकड़ी रखने से स्पर मार्ग बाधित होने की शिकायत पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई. गरीबों को बासगीत पर्चा वितरण, डेंगू से बचाव के उपाय और विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई. बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य एवं विभागीय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
