जिउतिया पर्व पर मेले का आयोजन

जिउतिया व्रतियों ने प्रतिमा का पूजा -अर्चना किया

By RAJEEV KUMAR JHA | September 14, 2025 7:31 PM

कुनौली. आस्था और विश्वास का पर्व जिउतिया हर्षोल्लास के साथ सीमा क्षेत्र कुनौली में मनाया गया. पर्व को लेकर कुनौली के बथनाहा चौक पर जिउतिया भगवान की प्रतिमा बनाई गई है. जिउतिया व्रतियों ने प्रतिमा का पूजा -अर्चना किया. बताया गया कि इस स्थान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया गया है. थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बथनाहा चौक वार्ड नंबर 17 में अवस्थित जिउतिया पर्व को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है