ऑर्केस्ट्रा सहयोगी ही निकाला दरिंदा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है
प्रतापगंज/बलुआ बाजार. ललितग्राम और प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका कालिकापुर वार्ड नंबर 09 में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में बाहर से आई एक महिला डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज फिलहाल डीएमसीएच, दरभंगा में पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात जुगाय मुखिया कंपनी के बैनर तले आयोजित आर्केस्ट्रा सह नाटक कार्यक्रम में बाहर से आई चार महिला कलाकारों में से एक के साथ घटना को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि कार्यक्रम के समापन के बाद तीन आरोपित युवकों ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की हालत बिगड़ने पर तीनों युवक उसे प्रतापगंज पीएचसी में एक्सीडेंट के नाम पर भर्ती कराकर मौके से फरार हो गए. शनिवार को फोरेंसिक टीम और प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गैंगरेप का मामला प्रतापगंज थाना में दर्ज किया गया. जानकारी अनुसार घटना की रात में ही थानाध्यक्ष द्वारा तीन चार संभावित आरोपियों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी पीड़ित डांसर के साथ ही काम करता है. प्रतापगंज थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. शरथ आरएस, पुलिस अधीक्षक सुपौल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
