अगलगी से एक घर जला, हजारों की संपत्ति का हुआ नुकसान

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है

By RAJEEV KUMAR JHA | May 2, 2025 7:02 PM

निर्मली. अंचल क्षेत्र के हरियाही पंचायत के हरियाही वार्ड नंबर 06 में शुक्रवार की सुबह आग लगने से एक घर जल गया. घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गए. मवेशी भी झुलस गए, अनुमान लगया जा रहा है कि अगलगी से हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी अनुसार शिव कुमार मंडल की पत्नी सुनीता देवी जब अपने बच्चे को स्कूल से छोड़कर वापस लौटी तो देखा कि घर से धुआं उठ रहा है. घबराकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे. ग्रामीणों की तत्परता और दमकल विभाग की टीम की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति शिव कुमार मंडल बाहर रहते हैं और परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है. अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने बताया कि सूचना मिलने पर कर्मचारी को घटना स्थल भेजा गया है, जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है