स्वतंत्रता दिवस तैयारी का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं
सुपौल. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हालांकि, मैदान के समतलीकरण का कुछ कार्य शेष है, जिसके लिए नगर परिषद आज पूरा करने का निर्देश दिया गया. भवन निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि नजारत शाखा द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्य समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां समाज कल्याण विभाग के मंत्री एवं सुपौल जिला के प्रभारी मंत्री मदन सहनी सुबह 09 बजे झंडोत्तोलन करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे आमजन को संबोधित करेंगे तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
