अतिक्रमणकारी व अवैध निर्माण करने वालों की अब खैर नहीं, कार्रवाई शुरू

जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया तेज़ है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 14, 2025 7:04 PM

राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही में अतिक्रमण और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अब कार्यवाही शुरू हो गई है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली के कड़े तेवर और त्वरित कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में संदेश दे दिया है कि कानून के आगे कोई बड़ा या छोटा नहीं है. बिहार भवन निर्माण उपविधि नियमों के तहत चल रही इस मुहिम में अब तक 21 लोगों को नोटिस थमाया गया है. वहीं जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया तेज़ है. कार्रवाई की सूची में ललित पंसारी, विश्वनाथ सेन, बबलू दास, संतोष जायसवाल, मो अकरम, राजकुमार स्वर्णकार, अमरेंद्र यादव, गणेशी दास सहित कई चर्चित नाम है. सबसे हैरत की बात यह है कि नोटिस पाने वालों की सूची में नगर पंचायत की मुख्य पार्षद यशोदा देवी के पति विजय चौधरी और पुत्र विवेक जायसवाल का नाम भी दर्ज मिला. जिससे साफ संकेत मिल रहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किसी भी दबाव या राजनीतिक प्रभाव में आए बिना नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है. जानकारी देते नगर पंचायत सिमराही की कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने कहा कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे वह कोई भी व्यक्ति क्यों न हो. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नया संरचना बना रहे हैं. उन्हें हर हाल में नगर कार्यालय से नक्शा पास करवाने के बाद ही निर्माण कार्य करना है. इसलिए ऐसे व्यक्ति निर्माण से पहले नक्शा पास करने की प्रक्रिया पूर्ण कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है