मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्डी में निर्मली व सुपौल ने मारी बाजी

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के जोश और उत्साह को देखकर दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 13, 2025 7:27 PM

सुपौल. मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन बुधवार को कबड्डी (अंडर-16) बालक और बालिका वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गए. दिन की शुरुआत अंडर 16 बालक वर्ग के पहले मैच से हुई, जिसमें सुपौल ने सरायगढ़ को मात देकर जीत दर्ज की. दूसरा मैच छातापुर और किशनपुर के बीच खेला गया, जिसमें छातापुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय पाई. तीसरे मैच में निर्मली ने मरौना को हराकर फाइनल में जगह बनाया. बालिका वर्ग में पहला मैच किशनपुर और छातापुर के बीच हुआ, जिसमें किशनपुर विजयी रहा. दूसरा मैच सुपौल और सरायगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें सुपौल ने जीत दर्ज की. तीसरे मैच में मरौना ने निर्मली को परास्त किया, जबकि चौथे मैच में प्रतापगंज ने राघोपुर को हराया. लीग मुकाबलों के बाद बालिका अंडर 16 वर्ग के फाइनल में सुपौल ने किशनपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, बालक अंडर-16 वर्ग के फाइनल में निर्मली ने दमदार खेल दिखाते हुए सुपौल को परास्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के जोश और उत्साह को देखकर दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है