एनएच-106 पर वाहन की चपेट से नाइट गार्ड की मौत

मृतक की पहचान दीनापट्टी पंचायत वार्ड नंबर10 के देवीपट्टी गांव निवासी रमेश यादव के रूप में हुई है

By RAJEEV KUMAR JHA | May 22, 2025 6:39 PM

पिपरा. थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव के पास एनएच 106 पर बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान दीनापट्टी पंचायत वार्ड नंबर10 के देवीपट्टी गांव निवासी रमेश यादव के रूप में हुई है, जो एक पेट्रोल पंप पर नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत था. मिली जानकारी के अनुसार रमेश यादव रात लगभग 10:30 बजे के बीच पैदल ही ड्यूटी के लिए मां रेणु पेट्रोलियम की ओर जा रहा था, लेकिन पंप से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. चश्मदीदों की मानें तो किसी ने टक्कर मारने वाले वाहन को नहीं देखा, पर अनुमान है कि तेज गति के वाहन की चपेट में आने से ही यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पिपरा अस्पताल भेजा, जहां से पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया. अत्यंत गरीब परिवार से संबंध रखने वाले रमेश यादव पेट्रोल पंप पर नाइट ड्यूटी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उनके परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां और एक बेटा है. जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है. रमेश यादव की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास जारी है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है