86 आशा कार्यकर्ताओं के बीच नई पहल कीट वितरित

यह कीट गर्भवती महिलाओं को देने वाली कीट है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 2, 2025 7:07 PM

वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में प्रखंड क्षेत्र के 86 आशा कार्यकर्ताओं के बीच नई पहल कीट का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी और प्रखंड स्वास्थ्य उत्तप्रेरक राम विलास पंडित ने किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार नई पहल कीट का वितरण का निर्देश जिला से प्राप्त हुआ है. यह कीट गर्भवती महिलाओं को देने वाली कीट है. अब तक अधिकांश आशा कार्यकर्ताओं के बीच इस कीट का वितरण किया जा चुका है. शेष के बचे आशा कार्यकर्ताओं को एक से दो दिनों के भीतर कीट का वितरण कर दिया जाएगा. आशा कार्यकर्ता के माध्यम से यह कीट गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यह एक प्रोत्साहन है क्योंकि इस कीट में नवजात का और प्रसूति माता का जरूरत के सामान उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है