सुपौल नप में नए कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत
अरविंद कुमार सिंह ने संभाला पदभार, पार्षदों संग हुई परिचयात्मक बैठक
– अरविंद कुमार सिंह ने संभाला पदभार, पार्षदों संग हुई परिचयात्मक बैठक सुपौल. सुपौल नगर परिषद में नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में अरविंद कुमार सिंह ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा की अध्यक्षता में पार्षदों और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत में सभी वार्ड पार्षदों ने गुलदस्ता भेंटकर श्री सिंह का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने कहा, सुपौल नगर परिषद लगातार विकास की तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. प्रबंधन क्षेत्र से आने वाले नए कार्यपालक पदाधिकारी का अनुभव नगर के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा. हमारा लक्ष्य है कि सुपौल को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाए. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने भी नगर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा, सुपौल की पहचान बिहार में स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप में है. इस पहचान को और मजबूत बनाने के लिए मैं पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करूंगा. बैठक में मौजूद पार्षदों ने भी नगर परिषद के विकास कार्यों को गति देने और शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नए कार्यपालक पदाधिकारी के साथ पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, मनीष कुमार सिंह, राज किशोर कामत, शंकर राम, कुश यादव, शिवजी कामत, मिथिलेश कामत, राजा हुसैन, जावेद अख्तर, समाजसेवी सुनील सिंह, अमित कुमार झा, सदाकत हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
