एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आज, 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल

कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी है व्यवस्था

By RAJEEV KUMAR JHA | August 27, 2025 6:44 PM

– भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली परिसर में होगा कार्यक्रम कटैया-निर्मली. पिपरा विधानसभा स्तरीय एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली में होगा. इस सम्मेलन में जदयू, भाजपा, लोजपा, रालोमो और हम के नेता शामिल होंगे. सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है. बुधवार को पिपरा विधायक रामविलास कामत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं ने तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी घटक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार के प्रयास से पूरे बिहार में विकास की गंगा बह रही है. यही कारण है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुट होकर मैदान में उतरेगा. बिहार एवं बिहार वासियों के हितों की रक्षा के लिए 2025 में फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा. विधायक श्री कामत ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मिलकर सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर एनडीए की ताकत को प्रदर्शित करें. जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यहां का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सहित राज्यस्तरीय नेता शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की भी है व्यवस्था सम्मेलन को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार, झंडा, बैनर लगाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है. सम्मेलन स्थल पर कार्यकर्ताओं के वाहन पार्किंग, साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को 2025 की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जदयू प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि 2025 के चुनाव में 225 सीट के मूल मंत्र के साथ कार्यकर्ता संकल्प लेंगे. 2025 फिर से नीतीश सरकार का संकल्प दोहराएंगे. इस मौके पर जदयू जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, स्थानीय मुखिया हरिनंदन मंडल, जदयू एससी-एसटी जिलाध्यक्ष निर्धन पासवान, जयशंकर कामत, रामकिशोर राय, भूपेंद्र साह, दुर्गी कामत, मदन कामत, सुनील पासवान, अजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है