हॉस्पिटल रोड में एनडीए कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कहा कि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति यह दर्शाता है कि सुपौल एनडीए काफी सशक्त है

By RAJEEV KUMAR JHA | September 7, 2025 7:11 PM

पिपरा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यालय का उद्घाटन रविवार को हॉस्पिटल रोड स्थित शंभू किशोर भवन पिपरा में हुआ. कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रामविलास कामत, जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस मौके पर देश की वर्तमान स्थिति, राज्य की स्थिति और डबल इंजन की केंद्र और राज्य सरकार के जनहित में किए गए कार्य पर विस्तार से चर्चा की गयी. कहा कि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति यह दर्शाता है कि सुपौल एनडीए काफी सशक्त है. इस अवसर पर सत्यनारायण यादव, रामबाबू कुशवाहा, मनोज पाठक, निर्धन पासवान, उपेंद्र मंडल, कमलेश मंडल, उद्यानंद विश्वास, प्रियंका कुमारी, जियाउर रहमान, खुर्शीद आलम, दुर्गा प्रसाद मंडल, रंजीत मंडल, राजकुमार पोद्दार, मनोज कुमार सिंह, तेतरी देवी, हरिनंदन मंडल, विष्णुदेव, संजीव मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है