15 सितंबर को डहरिया में अतिपिछड़ा महासम्मेलन, राजद प्रदेश अध्यक्ष लेंगे भाग

महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का लिया गया निर्णय

By RAJEEV KUMAR JHA | September 10, 2025 5:35 PM

– योगाश्रम के समीप कर्पूरी सभागार में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की हुई बैठक – महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का लिया गया निर्णय छातापुर. मुख्यालय स्थित संतमत योगाश्रम के समीप कर्पूरी सभागार में मंगलवार को राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक में छातापुर व बसंतपुर प्रखंड एवं वीरपुर नगर पंचायत के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मंडल की अध्यक्षता एवं प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी के संचालन में हुई बैठक में आगामी 15 सितंबर को डहरिया स्थित मैदान में आयोजित अतिपिछड़ा महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई. वहीं महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया. प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी डॉ विपीन कुमार सिंह ने कहा कि महासम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का आगमन सौभाग्य की बात है. प्रदेश अध्यक्ष के अलावे प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, एमएलसी द्वय अजय कुमार सिंह व उर्मिला ठाकुर, विधायक चंद्रहास चौपाल, मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य फूल हसन अंसारी के अलावे प्रदेश व जिला स्तरीय कई नेता शामिल होंगे. उन्होंने आह्वान करते कहा कि इस महासम्मेलन को चुनौती के रूप में लेते हुए इसे सफल बनाना है. सफलता के लिए सबों से मार्गदर्शन लेकर उचित संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. डॉ सिंह ने कहा कि अतिपिछड़ा अब जग चुका है. छातापुर विधानसभा अतिपिछड़ा बाहुल क्षेत्र है और इन्हीं के वोट पर यहां की राजनीति चलती है. अति पिछड़ों ने इस बार वर्तमान विधायक को हार का स्वाद चखाने का मन बना लिया है. पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि जिले के बंजर भूमि को आबाद करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आ रहे हैं. अतिपिछड़ा बाहुल क्षेत्र रहने के कारण इस महासम्मेलन को व्यापक रूप देना है. जिला प्रधान महासचिव भूपनारायण यादव ने कहा कि जिले के सभी पांच विस सीट पर कब्जा करने के लिए अति पिछड़ा समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया. बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष मो शमशेर आलम ने कहा कि अपने सम्मान के लिए और अस्तित्व को मजबूत करने के लिए सम्मेलन को सफल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उदित नारायण यादव, प्रमोद कुमार यादव, राजकुमार ठाकुर, शिशुपाल सुमन, हरेराम मंडल, दूर्गानंद सिंह, मो अजीज, मोहन यादव रूपेश राम, सुनील कुमार, भुवनेश्वर नीजपुरिया, महेंद्र तांती, मो जिबरान आलम, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, दिनेश मंडल, सुरेंद्र सिंह, विपीन यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर रामजी मंडल, सरोज कुमार यादव, परवेज हयात, अंबेडकर सिंह, रामचंद्र मंडल, सूर्यनारायण मंडल, रविन्द्र कामत, दिनेश मंडल, चंदेश्वरी मंडल, जोगिंदर सिंह, देवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवन मंडल, लखींद्र सिंह, अशोक सिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सचेन यादव, सरोज यादव, मो शौकत, जियाउद्दीन, श्री राम, रूपेश राम, मो सिराजुद्दीन, सुरेंद्र शर्मा, हरेराम शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है