पिपरा में एनडीए की बैठक, विधायक ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल ने की
पिपरा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल ने की, जबकि संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश मंडल ने किया. बैठक में विधायक रामविलास कामत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य में विकास की गति तेज हुई है. उन्होंने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा समेत तमाम क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है. विधायक ने कहा कि राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये, हर घर शौचालय का निर्माण व महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि जैसी योजनाओं ने लोगों को सीधा फायदा पहुंचाया है. उन्होंने कहा, “बढ़ते बिहार, चमकते बिहार में लालटेन का युग समाप्त हो चुका है, अब बिहार आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएं. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा पर जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने दावा किया कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटों के साथ फिर से सरकार बनाएगा. बैठक में विधानसभा प्रभारी सीताराम मंडल, प्रखंड प्रभारी रामकिशोर राय, जदयू जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका कुमार, सिंटू कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, निर्धन पासवान, राजकुमार पोद्दार, जियाउल खान, दुर्गानंद मंडल, जयकुमार चौधरी, बबीता कुमारी, सरिता कुमारी, मुखिया विष्णुदेव मंडल, मुखिया हरिनंदन मंडल सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
