तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत

करजाईन थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 7, 2025 6:01 PM

करजाईन. करजाईन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 राजा पोखर में सोमवार की शाम डूब जाने से 13 वर्षीय सुभाष कुमार शर्मा की मौत हो गई. करजाईन थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. परिजनों से सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला कर काफी खोजबीन की गई, लेकिन जलकुंभी व अंधेरा हो जाने की वजह से लापता बालक का पता नहीं चल पाया. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह में ग्रामीण के सहयोग से लाश को पानी से ढूंढ निकाला गया. घटना के बारे मृतक की माता सुलेखा देवी ने बताया कि सोमवार की शाम में सुभाष कुमार कुछ अन्य बच्चों के साथ मछली मारने राजा पोखर पर गया था. पैर फिसलने पर सुभाष गहरे पानी में जा गिरा. मृतक के पिता प्रमोद शर्मा पंजाब में मजदूरी करने गए हैं. घर पर दोनों बेटे सुभाष कुमार एवं छोटा विकास कुमार मां के साथ रहता था. घटना के बाद आस पड़ोस में शोक की लहर है. मृतक सुभाष मौत से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है