मंत्री ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्याओं का किया त्वरित समाधान
सबसे पहले भीमनगर पंचायत के लोगों ने वार्ड संख्या 01 में लंबे समय से हो रहे जल-जमाव की समस्या मंत्री के समक्ष रखी
वीरपुर. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री एवं स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह वीरपुर स्थित कोसी निरीक्षण भवन पहुंचे. गुरुवार की सुबह 10 बजे उन्होंने यहीं पर जनता दरबार आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. सबसे पहले भीमनगर पंचायत के लोगों ने वार्ड संख्या 01 में लंबे समय से हो रहे जल-जमाव की समस्या मंत्री के समक्ष रखी. ग्रामीणों ने बताया कि जल-जमाव के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है और इसी को लेकर बीते दिनों सीमावर्ती सड़कों पर धरना-प्रदर्शन भी किया गया था, जिसके बाद आधे दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई. इस पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर नाला निर्माण का निर्देश दिया और लोगों को जल्द राहत मिलने का आश्वासन दिया. इसी दौरान राघोपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि पति के निधन के बाद उनकी पेंशन की राशि विभाग द्वारा रोक दी गई है. मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर पेंशन बहाल करने का निर्देश दिया. वहीं उद्योग विभाग से जुड़े एक मामले में एक आवेदक ने बताया कि डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी उन्हें दूसरा किस्त प्राप्त नहीं हुआ है. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और मामले का त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया. जनता दरबार में आए अन्य कई मामलों का मंत्री ने मौके पर ही समाधान किया. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम लोगों की समस्याओं का निपटारा त्वरित और पारदर्शी ढंग से किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
