सरायगढ़ में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को लेकर बैठक आयोजित
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय, वेश्म में सोमवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन हेतु बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गयी.
सरायगढ़. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय, वेश्म में सोमवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन हेतु बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अच्युतानंद ने की. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने जानकारी दी कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायतों के अस्पतालों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जायेंगे. इन शिविरों में मुख्य रूप से महिलाओं का स्वास्थ्य जांच, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच, मुंह, स्तन और गर्भाशय कैंसर की जांच, किशोरियों और महिलाओं में एनीमिया जांच व परामर्श, यक्ष्मा जांच, अनुसूचित जनजातियों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र, त्वचा एवं दंत रोग जांच, एएनसी जांच एवं टीकाकरण, एचपीवी वैक्सीन उपलब्धता करायी जायेगी. बैठक में बीडीओ अच्युतानंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल, बीसीओ सह बीईओ शिव शंकर पंडित, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर किसलय झा, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, बीसीएम तपेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय कुमार ठाकुर, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, रंजू कुमारी, रोशन जहां, बबीता कुमारी एवं राजनारायण भारती सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
