चोरी की बढ़ी वारदात के विरोध में आज बंद रहेगा बाजार, व्यापारियों ने बैठक में लिया निर्णय

10 सितंबर को सर्राफ ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी ने व्यापारियों का सब्र तोड़ दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | September 13, 2025 7:30 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से व्यापारी और आमजन दहशत में हैं. 10 सितंबर को सर्राफ ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी ने व्यापारियों का सब्र तोड़ दिया. इसी के विरोध में और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ शनिवार संध्या व्यापार संघ की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई. व्यापार संघ अध्यक्ष ललित जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान रविवार को एक दिवसीय संपूर्ण बाजार बंद का फैसला लिया गया. शनिवार शाम इस बंद की घोषणा लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे बाजार में की गई. व्यापारियों ने बताया कि घटना के दिन ही बाजार बंद करने का प्रस्ताव था, लेकिन राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 36 घंटे का समय मांगा था. तय समय बीत जाने के बाद भी न तो अपराधियों की पहचान हो सकी और न ही कोई गिरफ्तारी हुई. व्यापार संघ ने चेतावनी दी है कि रविवार को जीवन रक्षक दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. व्यापारियों का आरोप है कि अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और भी व्यापक किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है