कैंडल मार्च निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
विस चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए वोटरों को किया जागरूक
विस चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए वोटरों को किया जागरूक त्रिवेणीगंज. स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार की शाम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सीडीपीओ रजनी गुप्ता के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक, स्थानीय लोग सहित दर्जनों बाइक सवार शामिल थे. यह कैंडल मार्च समेकित बाल विकास कार्यालय से निकलकर एनएच 327 ई होते हुए ब्लॉक चौक पहुंच कर पुनः बाल विकास कार्यालय पहुंची, जहां सभी कर्मियों ने मतदाताओं को जागरूक करने और पूर्व की तुलना में अधिक मतदान कराने का संकल्प लिया. कैंडल मार्च में वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, लोकतंत्र का सम्मान करेंगे पहले मतदान करेंगे आदि नारे लगाए गए. सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लक्ष्य है कि सौ फीसदी मतदान हो. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है. अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है. बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ब्यूटी सिंह, संगीता सिन्हा, प्रीति कुमारी, रंजू कुमारी, ललिता कुमारी, रंजना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रखंड समन्वयक जयकिशोर भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
