सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के सामने खुले में मीट दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

लोगों का कहना था कि अगर मंदिर के सामने मीट की दुकानों को बंद नही किया तो वे लोग धरना पर बैठेंगे

By RAJEEV KUMAR JHA | September 28, 2025 6:37 PM

वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 हटिया चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के ठीक सामने खुले में बिक रहे मांस की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को विरोध जताया. लोगों का कहना था कि अगर मंदिर के सामने मीट की दुकानों को बंद नही किया तो वे लोग धरना पर बैठेंगे. जानकारी अनुसार अभी शारदीय नवरात्र चल रहा है, ऐसे में वीरपुर हटिया चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के ठीक सामने 10-20 मीटर की दूरी पर मीट की 4-5 दुकानें खुली है. जिसके चलते मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है, जिसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नगर पंचायत के विरुद्ध आक्रोश जताया. मामले को लेकर वीरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी देवॠषि रंजन ने पूछे जाने पर बताया कि नवरात्र शुरू होने के पूर्व ही मंदिर के आसपास के मीट दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद अगर मीट की दुकानें बंद नही की गई है तो उक्त मीट दुकानदारों से विभागीय द्वारा निर्धारित जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है