सड़क निर्माण की मांग को ले महादलित समुदाय ने डीएम को सौंपा पत्र
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने की घोषणा की है
राघोपुर. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित करोड़ी धामी टोला के महादलित समुदाय ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार करने की घोषणा की है. ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग उठाने के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने केवल आश्वासन दिया, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाया गया. शनिवार को दर्जनों पीड़ित ग्रामीणों ने सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सावन कुमार को आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया कि यदि शीघ्र सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वे मतदान का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर मौजा की गैरमजरुआ खास जमीन (खेसरा संख्या 481) पर उनके टोले का आवागमन होता है. इसे लोकभूमि घोषित करने की अनुशंसा भी हो चुकी है, लेकिन कार्रवाई अब तक फाइलों में अटकी है. सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को खेतों की मेड़ से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान आए दिन रैयतों से विवाद, गाली-गलौज और अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि एंबुलेंस तक टोले में नहीं पहुंच पाती, बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है और महिलाएं एवं बुजुर्ग लगातार परेशान रहते हैं. उनका आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद प्रतिनिधि और एसडीएम ने चुनाव बाद सड़क निर्माण की गारंटी दी थी, लेकिन वादे खोखले साबित हुए. ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी सड़क नहीं तो वोट नहीं. उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण शुरू नहीं होता, तो पूरा टोला मतदान का बहिष्कार करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
