दुर्गा पूजा पर विधि-व्यवस्था की समीक्षा, डीएम-एसपी ने दिए कड़े निर्देश
चेतावनी दी कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
त्रिवेणीगंज दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार देर शाम जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बाजार स्थित पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि पूजा के अवसर पर भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में कानून-व्यवस्था मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया, गश्ती दल की तैनाती और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों की विशेष निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो और आगजनी जैसी स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत कराया जाए. मौके पर सीआई सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. इस बीच, रविवार शाम से ही एनएच 327ई पर श्रद्धालुओं व राहगीरों की भीड़ के कारण भारी जाम की स्थिति बनी रही. डीएम और एसपी के पहुंचने से पूर्व प्रशासन सक्रिय हुआ और कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. हालांकि, अधिकारियों के लौटते ही पुनः जाम लग गया. सोमवार को भी दिनभर एनएच 327ई पर लोगों को जाम से जूझते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
