कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त, तस्कर फरार

वाहन में सवार दो लोग अंधेरे और झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | July 2, 2025 7:31 PM
an image

सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने एक कार से 2286 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त किया. यह कार्रवाई झाझा के पास पेट्रोल पंप से लगभग 600 मीटर पूरब की गई, जहां तस्करों द्वारा पुलिस नाकाबंदी को देखकर वाहन मोड़ने का प्रयास किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नीले रंग की कार (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 एएस 6418) में शराब कारोबारी भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप लाद कर कोसी महासेतु की ओर से झाझा गाइड बांध की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय दास के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर नाकाबंदी की गई. पुलिस दल ने एक वाहन को संदिग्ध अवस्था में नाकाबंदी से 100 मीटर पहले रुकते और पीछे मुड़ते देखा. जैसे ही पुलिस ने पीछा किया, वाहन में सवार दो लोग अंधेरे और झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो बीच की सीट के नीचे और डिक्की से कुल 12 प्लास्टिक बोरे में 2286 बोतल कफ सिरप (प्रत्येक 100 एमएल) बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 228.6 लीटर है. इसके अलावा, वाहन को भी मौके से जब्त कर लिया गया. पुलिस ने इस संबंध में भपटियाही थाना में कांड संख्या 151/2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी), 22 (सी), 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. छापेमारी दल में सअनि मनु कुमार यादव, सअनि जयप्रकाश सिंह, ज्योति कुमारी, अंजू केवट, गृहरक्षक गजेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार यादव, चालक हवलदार नित्यानंद पंडित, सिपाही रौशन कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version