न्यायालय भवन के निर्माणाधीन परिसर से गिरकर मजदूर की मौत

घटना के बाद से मजदूरों में भय और आक्रोश का माहौल है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 28, 2025 7:33 PM

निर्मली. अनुमंडल कार्यालय के समीप निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय भवन में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भवन के ऊपरी मंजिल पर काम के दौरान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटेरा थाना अंतर्गत निवासी वकील प्रसाद (28 वर्ष), पिता विश्वनाथ प्रसाद लिफ्ट से नीचे सामान उतारने के क्रम में अचानक संतुलन खो बैठा और करीब पांचवीं मंजिल से सीधा नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल मजदूर को साथी मजदूरों और संवेदक की मदद से तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल, सुपौल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर वकील प्रसाद पिछले छह महीने से कोर्ट भवन निर्माण कार्य में लगा हुआ था. घटना के बाद से मजदूरों में भय और आक्रोश का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है