पिपराखुर्द में जिउतिया मेले का उद्घाटन, परंपरा व आस्था का संगम

बताया गया कि व्रती महिलाओं ने शनिवार को पारंपरिक रीति से नहाय-खाय कर पर्व की शुरुआत की

By RAJEEV KUMAR JHA | September 14, 2025 7:29 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द चौक पर शनिवार की शाम जिउतिया मेले का उद्घाटन विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिप सदस्य गौतम कुमार, मुखिया राजेंद्र साह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया. उद्घाटन अवसर पर अतिथियों का स्वागत मिथिला की परंपरा अनुसार पाग, टोपी और माला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. मेला परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा जिउतिया पर्व और देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई. विशेषकर महिलाओं और बच्चों की भीड़ मेले में देखते ही बन रही थी. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि यह मेला न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि जिउतिया पर्व खासकर माताओं के लिए होता है, जो 24 घंटे निर्जला उपवास रखकर अपने संतान की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करती हैं. विधायक ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मेले को सफल बनाने की अपील की. बताया गया कि व्रती महिलाओं ने शनिवार को पारंपरिक रीति से नहाय-खाय कर पर्व की शुरुआत की. परंपरा के अनुसार उन्होंने मरुआ और माछ का सेवन किया। सोमवार को पारण के साथ यह व्रत संपन्न होगा. मेले में कबीर लीला पाठ का आयोजन भी किया गया, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखा गया. कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय मेला कमेटी और ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है