सभी वीओ में जीविका दीदी की बैठक आयोजित, राशि हस्तांतरित को लेकर हुई चर्चा
बैठक में सीएम द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई
वीरपुर. सरकार द्वारा प्रत्येक जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित किए जाने को लेकर रविवार को बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायतों में जीविका दीदियों की भीड़ भाड़ देखी गई. पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की सुबह से ही प्रत्येक पंचायत के वीओ में जीविका दीदियों की बैठक की गई. बैठक में सीएम द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. वहीं दो लाख रुपये स्वरोजगार के लिए दिए जाएंगे. इस पर भी चर्चा की गई. सभी वीओ में जीविका दीदियों की भीड़भाड़ रही. कई जगहों पर आवेदन के साथ साथ प्रपत्र भी जमा किए गए. बसंतपुर जीविका के बीपीएम ऋतु कुमारी ने बताया कि शुरुआती दौर में बैंक के पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि देना जरूरी है. बताया कि प्रखंड के दो अलग अलग पंचायत भीमनगर और ह्रदयनगर में जिले से आए जागरूकता गाड़ी के माध्यम से महिलाओं और जीविका दीदियों को जागरूक भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
