टीसीपी भवन में जनता दरबार का आयोजन
बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जमीन से जुड़े फरियादी मौजूद होकर अपने अपने मामले को जनता दरबार में रखा
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शनिवार क़ो भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर की अध्यक्षता में की गई. जहां बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से जमीन से जुड़े फरियादी मौजूद होकर अपने अपने मामले को जनता दरबार में रखा. सीओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जनता दरबार थाना में आयोजित होना था. अब उसे अंचल स्तर पर एकीकृत कर आयोजित किया जा रहा है. इसमें अंचलस्तरीय सभी थानाध्यक्ष और अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी व राजस्व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे सभी फरियादियों को एकीकृत सभी प्रकार की भूमि से जुड़े समस्याओं का समाधान हो सकेगा. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि किसी प्रकार के जमीन से जुड़े विवाद हो तो आवेदन थाना या अंचल में दें सकते हैं. उनके मामलों का निष्पादन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
