बाबा तिलहेश्वर नाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य तेज करने का निर्देश

मंदिर परिसर का विकास कार्य बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 30, 2025 6:04 PM

सुपौल. पर्यटन विभाग द्वारा सुपौल के सुखपुर स्थित बाबा तिलहेश्वर नाथ महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य जारी है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्रवीर कुमार ने रविवार को स्थल पर पहुंचकर चल रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया. मंदिर परिसर का विकास कार्य बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. कॉरपोरेशन द्वारा मंदिर के चारों तरफ कंक्रीट ढलाई एवं पक्कीकरण का बुनियादी कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. साथ ही चहारदीवारी निर्माण एवं मंदिर के सामने स्थित पोखर के सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पाया कि ढलाई व पक्कीकरण कार्य में ही मुख्यतः प्रगति हुई है, जबकि पक्कीकरण के ऊपर टाइल्स एवं मार्बल लगाने का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. इसके अलावा मंदिर के बाहरी परिसर एवं पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य भी लंबित है. एसडीओ ने कॉरपोरेशन के पदाधिकारियों को 15 दिनों के भीतर कार्य में गति लाने का स्पष्ट निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजना पूरी की जा सके. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा और सभी कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप ही सम्पन्न किए जाएं. साथ ही, उन्होंने मंदिर न्यास समिति के सदस्यों को नियमित रूप से निगरानी रखने और किसी भी स्थानीय समस्या के समाधान के लिए कार्यकारी एजेंसी को सहयोग देने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों से भी सौंदर्यीकरण कार्य में सहयोग की अपील की गई. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी आनंद कुमार, राजस्व पदाधिकारी संदीप कुमार सहित मंदिर न्यास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है