आईटीआई कॉलेज में छात्रों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल, सहायक प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मी गुलाम साबिर अंसारी उपस्थित रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | August 27, 2025 5:59 PM

सुपौल. सरकारी आईटीआई कॉलेज में बुधवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल, सहायक प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मी गुलाम साबिर अंसारी उपस्थित रहे. इस मौके पर मुकेश कुमार, सहायक प्रबंधक ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी और बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार शिक्षा, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपनी पढ़ाई व करियर को नई दिशा दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है