इंडो-नेपाल सीमा सील, सघन चेकिंग अभियान शुरू

इंडो-नेपाल सीमा पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 28, 2025 7:25 PM

कुनौली. बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी अलर्ट के बाद कुनौली इंडो-नेपाल सीमा समेत आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देश पर पुलिस अलर्ट मोड में है. इंडो-नेपाल सीमा पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है. साथ ही कोसी दियारा क्षेत्र, धरहरा पलार, रुपौली पलार सहित विभिन्न इलाकों में पुलिस टीम नाव के सहारे पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक करने और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस चौकियां स्थापित कर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है