अमर शहीद बाबू के शहादत दिवस पर अंबेडकर पाठशाला का शुभारंभ
समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक शिक्षा का अलख जगाना पाठशाला का मुख्य उद्देश्य : ई एलके निराला
– समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक शिक्षा का अलख जगाना पाठशाला का मुख्य उद्देश्य : ई एलके निराला छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत स्थित भवानीपट्टी में बहुजन विचारक व लेखक स्व ललई सिंह यादव की जयंती एवं अमर शहीद बाबू जगदेव कुशवाहा की शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय युवा महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कृष्णा राज कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद मुखिया राजेश कुमार एवं राष्ट्रीय युवा महासंघ के अध्यक्ष ई एल के निराला सहित मौजूद लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर अतिथि द्वय द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पाठशाला का भी उद्घाटन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि स्व ललई सिंह यादव बहुजन विचारक ही नहीं बहुत बड़े चिंतक भी थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन खासकर अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को हक व सम्मान दिलाने में लगा दिया. वहीं बाबू जगदेव कुशवाहा बड़े संघर्षशील नेता थे. अपने संघर्ष व कृतित्व के बदौलत उन्हें बिहार के लेनिन की उपाधि मिली. कृष्णा राज ने कहा बाबू जगदेव ने नारा दिया था जो आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा था सौ में नब्बे शोषित है, शोषितों ने ललकारा है धन धरती और राज पाट पर नब्बे भाग हमारा है. उनके संघर्ष का आज वे पुनः नींव डाल रहे हैं. यह संघर्ष लंबी और कठिन होगी. इस क्रांतिकारी संघर्ष में पहली पीढ़ी के लोग शहीद हो जाएंगे. दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग धन, धरती और राज पाट पर राज करेंगे. जीत अंतोगत्वा हमारी ही होगी. ई श्री निराला ने कहा कि सभी समस्याओं का मूल अशिक्षा ही है, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक शिक्षा का अलख जगाना और उसे शिक्षित बनाना अंबेडकर पाठशाला का उद्देश्य है. शिक्षित बनो और शिक्षित करो का मंत्र बाबा साहेब ने ही दिया था. कार्यक्रम को जितेन्द्र कुमार मौर्य, दिलीप कुमार यादव, बबलू कुमार, रमेश यादव, रूपेश कुमार मेहता, पिंटु मेहता, रामचंद्र यादव, मनोज राम, सज्जन कुमार, लक्ष्मी राम ने संबोधित किया. मौके पर बबलू कुमार, देवनंदन राम, प्रिंस कुमार, रमेश यादव, लक्ष्मी राम, विपीन कुमार, रामचंद्र यादव, मनोज राम, पिंटू मेहता, राजेंद्र पासवान, सियाराम साह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
