हाइवा ने बाइक सवार को मारी ठोकर, बच्ची की मौत, चालक जख्मी
शव की स्थिति देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा
राघोपुर. थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत के वार्ड संख्या 6 में शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी अनुसार दोनों भाई बहन दवा लाने के लिए बाइक पर सवार होकर त्रिवेणीगंज खोरिया मिशन जा रहे थे. इसी दौरान हुलास वार्ड नंबर 06 में त्रिवेणीगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण जहां बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक बच्ची की पहचान सिमराही नगर पंचायत के रामपुर वार्ड नंबर 11 निवासी सत्येंद्र मंडल की 10 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी के रूप में हुई है. जबकि जख्मी युवक की पहचान सुखी मंडल का 28 वर्षीय मुकेश मंडल के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके चचेरे भाई मुकेश मंडल को गंभीर चोटें आयी है. बताया कि सुबह के समय तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आने से यह दुखद घटना घटी है. लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं, शव की स्थिति देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करा दी. घायल मुकेश मंडल का इलाज रेफरल अस्पताल में जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
