सुरसर नदी पर जल्द बनेगा उच्चस्तरीय पुल : मंत्री

पीएचईडी की करीब 325 करोड़ की लागत से चार तथा योजना एवं विकास विभाग की 02.11 करोड़ की 15 योजनाएं शामिल हैं.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 6, 2025 7:07 PM

– मंत्री ने 327 करोड़ की डेढ़ दर्जन से अधिक योजनाओं का किया शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ – छातापुर पंचायत के वार्ड 10 स्थित जिउतिया मेला ग्राउंड के पास मुक्तिधाम स्थल के सामने समारोह का हुआ आयोजन छातापुर छातापुर पंचायत के वार्ड 10 स्थित जिउतिया मेला ग्राउंड के पास मुक्तिधाम स्थल के सामने स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने पटना से वर्चुअली रूप से 327 करोड़ की डेढ दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ किया. इसमें पीएचईडी की करीब 325 करोड़ की लागत से चार तथा योजना एवं विकास विभाग की 02.11 करोड़ की 15 योजनाएं शामिल हैं. समारोह में सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर इसे विधिवत किया. समारोह के दौरान मंत्री ने वीडीओ कॉल कर इन योजनाओं के लिए सबों को शुभकामनाएं दी. वहीं ग्रामीणों की मांग पर कहा कि जिउतिया मेला के समीप नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर मुख्य पार्षद ने बताया कि पीएचइडी द्वारा माधोपुर में सुरसर नदी किनारे बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्यारंभ किया गया है. 320 करोड़ की लागत से होने वाला यह निर्माण कार्य चार वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. योजना के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना उद्देश्य है. यह योजना उत्तर बिहार की पहली योजना होगी. बताया कि मुख्यालय स्थित मुक्तिधाम स्थल पर साढे तीन करोड़ की लागत से शवदाह गृह का शिलान्यास किया गया. शवदाह गृह अति आधुनिक और सभी सुविधाओं से लैश होगा. इसके अलावा 54.61लाख की लागत से बने स्वास्थ्य अवर प्रमंडल त्रिवेणीगंज कार्यालय भवन का उद्घाटन तथा 85.40 लाख की लागत से कार्यपालक अभियंता सुपौल के आवास भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. साथ ही योजना एवं विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 2.11 करोड़ की लागत वाले 15 योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. उन्होंने बताया कि विधायक रहते इतने बड़े-बड़े कार्य करना संभव नहीं था, आपसबों के लगातार स्नेह और समर्थन के बदौलत मंत्री बने और क्षेत्रवासियों को इसका फायदा भी मिला, आगे भी यह समर्थन बना रहा और एनडीए की सरकार बनी तो छूटे हुए सभी कार्यों को भी जरूर पूरा करेंगे. मौके पर शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, केशव कुमार गुड्ड, पवन कुमार हजारी, सुशील कर्ण, गौरीशंकर भगत, मकसूद मसन, सुरज चंद्र प्रकाश, सतीश साह, शत्रुघ्न ठाकुर, पीएचइडी त्रिवेणीगंज के सहायक अभियंता लालबाबू साह, जेई प्रदीप शर्मा, जेई राघोपुर मुन्ना कुमार, बसंतपुर जेई शंकर कुमार व त्रिवेणीगंज जेई मिट्ठू कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है